उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की बैठक 06 दिसम्बर को सायं 05 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के अतिथि निवास के कक्ष क्रमांक 01 में श्री शशांक मिश्र अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री सुजान सिंह रावत, श्री रामबाबू शर्मा, प्रतिनिधि नगर पालिक निगम, समिति सदस्य पं. विजयशंकर पुजारी, श्री दीपक मित्तल, महन्त प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर दास, सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, आदि उपस्थित थे।
बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जारी ई-निविदा में स्वीकृत निविदाकार कंपनी सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेन्स सर्विसेस नई दिल्ली का अनुमोदन किया गया। मै. सिक्यूरिटी इंटेलिजेन्स सर्विसेस मुख्यालय नई दिल्ली एल 1 होने के साथ-साथ उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली संस्था है। संस्था को उसके अनुभव टर्नओवर तथा प्रेजेन्टेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर निविदा समिति द्वारा अनुशंसित किया गया तथा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के समक्ष रखा जाकर अनुमोदित किया गया। सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेन्स सर्विसेस नई दिल्ली 01 प्रतिशत सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) पर कार्य करेगी।
http://www.sachchadost.in/sdtv
ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन द्वारा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु 02 वर्ष के लिए 175 सुरक्षाकर्मी प्रदाय करने हेतु अनुमानित मूल्य 6 करोड़ की ई-निविदा ई-पोर्टल पर आमंत्रित की गई थी। उक्त निविदा दिनांक 04 एवं 05 नवंबर को निविदा समिति व प्रतिभागी निविदाकारों के समक्ष खोली गई। ई-निविदा में कुल 08 संस्थाओं ने भाग लिया।
बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगन्तुक श्रद्धालुओं की बढती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिक्षेत्र को व्यापक रूप तथा आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नृसिहघाट रोड पर स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 2560 क्षेत्रफल 1.143 हेक्टेयर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को अग्रिम आधिपत्य प्रदान किया गया है। उक्त भूमि में से कुछ भाग पर अतिथि निवास एवं अन्य विकास कार्य हेतु निर्माण किये जाने के लिए जे.के. सीमेन्ट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जिसमें जे.के. सीमेन्ट स्वखर्च से श्री महाकालेश्वर मंदिर को अतिथि निवास बनाकर देगा। यह कार्य मंदिर प्रबंध समिति एवं जे.के. सीमेन्ट के मध्य पृथक से अनुबंध कर संपादित किया जावेगा।