नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध और समर्थन में सोमवार को भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन जारी है। जाफराबाद रोड, भजनपुरा और मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो घरों में आग लगा दी और एक पेट्रोल पंप को फूंक डाला। हिंसा के चलते एक पुलिसकर्मी रतन लाल की मौत हो गई है, जबकि डीसीपी समेत कई अन्य घायल हैं। हिंसक प्रदर्शनों के चलते पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लागू कर दी है।
- पूर्वी दिल्ली के करावल नगर रोड स्थित शेरपुर चौक पर प्रदर्शनकरियों ने खान मेडिकल स्टोर व कपड़ों के शोरूम में आग लगा दी।
- उत्तर पूर्व दिल्ली के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- सोमवार को दोपहर में वजीराबाद रोड पर अचानक प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने कई गाड़ियों में आग लगा दी। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा।
- जाफराबाद रोड पर सड़क पर उतरकर उपद्रवियों ने फायरिंग कीं और सरेआम पिस्टल लहराई। इस दौरान पुलिस पूरी तरह बेबस दिखी। हिंसक प्रदर्शन में गोकलपुरी में तैनात कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई।
- सोमवार सुबह से ही करावल नगर रोड स्थित शेरपुर चौक पर देर रात हिंसा में आगजनी के बाद लोगों की भीड़ जुटी हुई है और प्रदर्शन कर रहे हैं।
- वहीं, डीसीपी उत्तर-पूर्व वेद प्रकाश सूर्या (Ved Prakash Surya DCP (North-East) के मुताबिक, हम लोगों ने दोनों पक्षों से बातचीत की है, अब हालात सामान्य है। हम लगातार दोनों पक्षों से संपर्क में हैं।
- मौजपुर में हालात इस कदर खराब हो गए कि 50 मीटर की दूरी पर आमने-सामने नारेबाजी हुई और पुलिस के सामने तलवारें लहराई गईं। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया।
मौजपुर में पत्थरबाजों ने तोड़ी दीवार
मौजपुर में पत्थरबाजों ने एक दीवार तोड़ दी। 1992 में पहली बार यह दीवार टूटी थी, फिर 2007 में सीलिंग को रोकने के लिए इस दीवार को तोड़ा गया था। अब फिर से इस दीवार को तोड़ दिया गया।